आवश्यक सामंजस्य एवं सुझाव के लिए चिकित्सकों का दल गठित | Awashyak samanjyas evam sujhav ke liye chikitsako ka dal

आवश्यक सामंजस्य एवं सुझाव के लिए चिकित्सकों का दल गठित

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना वायरस से बचाव तथा स्वास्थ्य लाभ एवं समुचित उपचार हेतु जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा प्रमुख चिकित्सकों का दल गठित किया गया है  जो विभिन्न अस्पतालों से जिला प्रशासन की ओर से सामंजस्य  स्थापित करेगा ताकि सभी अस्पताल मरीजों का सहज रूप से उपचार कर सकें। चिकित्सक दल जिला प्रशासन को आवश्यक सुझाव देगा। दल में आईएमए अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष डा. गोपाल यादव, एचओडी मेडिकल कालेज डा. शैलेन्द्र चौरासी, निजी चिकित्सक डा. दीनदयाल काकानी, एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डा. मनीष गुप्ता तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. लेखराज पाटीदार शामिल हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post