6 हज़ार मास्क और 500 लीटर सैनिटाइजर वितरण के लिए तैयार | 6 hazar mask or 500 liter sanitizer vitran

6 हज़ार मास्क और 500 लीटर सैनिटाइजर वितरण के लिए तैयार

जबलपुर (संतोष जैन) - रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री सौरभ तिवारी ने  बताया कि  पुलिस अधीक्षक जबलपुर  श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तथा लगभग 2700 पुलिस कोरोना फाइटर्स को आवश्यकतानुसार मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदाय किया गया है l  6000 मास्क एवं 500 लीटर सेनेटाइज़र की चौथी खेप वितरण के लिए तैयार है दिनांक 10 अप्रैल 2020 से सभी थानों को प्रदान किया जाएगा l

Post a Comment

Previous Post Next Post