खण्डवा में संक्रमण मुक्त हुए 4 कोरोना विजेता अस्पताल से अपने घर गए | Khandwa main sankraman mukt hue 4 corona vijeta aspatal se apne

खण्डवा में संक्रमण मुक्त हुए 4 कोरोना विजेता अस्पताल से अपने घर गए

चिकित्सकों ने माल्यार्पण कर व ताली बजाकर कोरोना विजेताओं का किया स्वागत

खण्डवा में संक्रमण मुक्त हुए 4 कोरोना विजेता अस्पताल से अपने घर गए

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - खण्डवा में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीजों की लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार को दोपहर में छुट्टी दे दी गई। इस अवसर पर जैसे ही ये 4 कोरोना विजेता अस्पताल के गेट अपने घर जाने के लिए बाहर निकले तो वहां उपस्थित डॉक्टर्स व मीडिया प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया तथा माल्यार्पण कर उन्हें घर के लिए विदा किया। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने सभी कोरोना विजेताओं को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी।


जिन लोगों को आज कोरोना संक्रमण से मुक्ति होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, उनमें मोहम्मद हातिम 53 वर्षीय, बबीता पत्नी हनुमान 21 वर्षीय, शेख इखलाक 52 वर्षीय, और इरशाद उम्र 50 वर्ष शामिल है। जिला अस्पताल के एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि इन सभी 4 कोरोना मरीजों की दो निगेटिव रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद शुक्रवार को इन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन 4 कोरोना विजेताओं के डिस्चार्ज होने के बाद कोविड केयर सेंटर के आईसोलेशन वार्ड में अभी 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post