संकट से निपटने के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में 3 प्लान तैयार | Sankat se nipatne ke liye medical college aspatal main 3 plan

संकट से निपटने के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में 3 प्लान तैयार

संकट से निपटने के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में 3 प्लान तैयार

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संकट से निपटने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में प्लान ए बी व सी तैयार है विशेषज्ञों की टीम ने गुरुवार को सांसद राकेश सिंह को तीनों प्लान की विस्तार से जानकारी दी हर प्लान में 120 लोगों के आइसोलेशन और इलाज की व्यवस्था में मेडिकल अस्पताल के साथ ही आईसीएमआर में मौजूदा स्थिति व तैयारियों को लेकर विशेषज्ञों की टीम से चर्चा की साथ ही आवश्यकताओं को लेकर संवाद किया सांसद जी ने मेडिकल अस्पताल स्थित सुपर स्पेशल हॉस्पिटल में मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली  वार्ड के साथ उपलब्ध सुविधाओं और तैयारियों का जायजा भी लिया सांसद ने कहा कि हमारे पास सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जैसा सर्व सुविधा युक्त अस्पताल मौजूद है इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर प्रभात साहू डॉ जितेंद्र सिंह जामदार मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार डॉ राजेश तिवारी आई एम आर के डॉक्टर मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post