सभी 24 वार्ड में होगा सब्जी वितरण
सिवनी (संतोष जैन) - जिला प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्र सिवनी में घर-घर सब्जी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमे एक पैकेट में आलू प्याज दिया जा रहा है, दूसरे पैकेट में भिंडी,बैगन ,टमाटर, धनिया, मिर्च, अदरक एवं लहसुन दिया जा रहा है। आलू प्याज के पैकेट की कीमत 50 रुपए है , हरि सब्जी के पैकेट की कीमत 50 रुपये है। सलाद का पैकेट 30 रुपये का है। सभी को सूचित किया जाता है, आज सभी 24 वार्ड में सब्जी का वितरण किया जाएगा, एक गाड़ी हर वार्ड में आएगी । आमजन घर से बाहर न निकले, दरवाजे पर ही खड़े रहे, आपके दरवाजे पर ही सब्जी मिलेगी।
Tags
jabalpur