प्रशासन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 21 हज़ार
रानापुर (ललित बंधवार) - वर्तमान समय मे न केवल हमारा देश अपितु सम्पूर्ण विश्व कोरोना की वैश्विक महामारी से ग्रसित है एवं जूझ रहा है । इस राष्ट्रीय आपदा की परिस्थिति में सम्पूर्ण मानव समाज को बचाने एवं आपदा नियंत्रण करने में दिन रात अपने परिवार को छोड़कर सेवा एवं व्यवस्था में 22 मार्च से लगे हुए राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग ,नगरीय प्रशासन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को पदमवंशीय मेवाड़ा राठोड तेली समाज जनकल्याण समिति राणापुर के सदस्यों द्वारा उनकी सेवा के लिए ताली बजाते हुए धन्यवाद ज्ञापन रानापुर तहसीलदार श्री रविन्द्र चौहान एवं टाऊन इंस्पेक्टर श्री दिनेश भंवर को समिति के अध्यक्ष सुरेश लच्छीराम एवं वरिष्ठ सदस्य एवम अधिवक्ता ललित बंदवार के द्वारा ज्ञापित किया गया साथ ही महामारी से लड़ने हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में सदस्यों एवं समाज के सहयोग से 21000 का चेक प्रदान किया गया एवं स्थानीय स्तर पर ओर भी कुछ आवश्यकता होने पर श्री बंदवार एवं अन्य सदस्यों द्वारा ओर भी सहयोग करने हेतु निवेदन भिकिया गया लॉक डाउन के नियम का पालन करते हुए समिति के सचिव रामदेव राठोड उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राठोड एवं दिनेश शांतिलाल राठोड ,दिलीप राठोड नारायण राठोड विशाल राठोड,रणछोड़ राठोड,राजू भाई राठोड एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Tags
jhabua