मध्यप्रदेश में शर्तों के साथ औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां 20 अप्रैल से शुरू | MP main sharto ke sath adhyogik or arthik gatividhiya 20

मध्यप्रदेश में शर्तों के साथ औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां 20 अप्रैल से शुरू

इंदौर भोपाल और उज्जैन जैसे शहरों में कोई छूट नहीं

मध्यप्रदेश में शर्तों के साथ औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां 20 अप्रैल से शुरू

भोपाल (संतोह जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों के नाम संदेश दियाl उन्होंने कहा कि जो जिले कोरोनावायरस हैं वहां लॉक टाउन का पालन करते हुए आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगीl
- जिन जिलों में कम संक्रमण हैं वहां कंटेंटमेंट एरिया को छोड़कर आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा सकेंगीl लेकिन इसमें केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी शर्तें लागू होंगीl मजदूरों को अपने कैंपस में ही रखना होगाl
- जिन स्थिति गंभीर है जैसे इंदौर भोपाल और उज्जैन , ऐसे जिलों में कोई छूट नहीं रहेगी
सड़क नहर वाटर सप्लाई और मनरेगा और कृषि से संबंधित काम छूट रहेगीl
- ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं होगी
- तंबाकू गुटखा और सिगरेट पर पूर्णत प्रतिबंध प्रतिबंधl
- दूध फल सब्जी और किराना दुकानें खोलने को छूट रहेगीl

Post a Comment

Previous Post Next Post