कृषि उपज मंडी द्वारा केला निलामी 20 अप्रेल से पुनः प्रारंभ की जावेंगी | Krishi upaj mandi dvara kela nilami 20 april se punah prarambh

कृषि उपज मंडी द्वारा केला निलामी 20 अप्रेल से पुनः प्रारंभ की जावेंगी


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज दिनांक 18 अप्रेल को जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल ओर पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह बिरदे बुरहानपुर द्वारा केला निलामी हॉल का निरीक्षन एवं केला निलामी की पूर्ण प्रक्रिया  देखने के पच्छात दिनांक 20 अप्रेल सोमवार से केले का निलाम कार्य पुनः प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया है। हॉल में केला व्यापारी की अधिकतम संख्या 25 एवं ग्रुप के प्रतिनिधि जिनकी अधिकतम संख्या 25 होंगी। कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए। निम्नलिखित निर्देशो का पालन करना अति आवश्यक है।

सोशल डिस्टेन्स का पालन करना होगा। केला निलामी हॉल में स्थापित चार बैठक वाली खुर्ची पर केवल 2 ही व्यक्ति बैठेंगे। निलामी हॉल में प्रवेश करने के पूर्व सेनीटाइजर उपयोग करना एवं मास्क लगाना अनिवार्य है। एक केला ग्रुप से एक ही प्रतिनिधि मान्य होंगा जिसके पास अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी परिचय-पत्र होंगा। उसे ही निलामी हॉल में प्रवेश की अनुमति होंगी। निलामी हेतु जिस ग्रुप की गाड़ी बोर्ड पर लगेंगी, उनके प्रतिनिधि ही निलामी हॉल में आयेंगे। जिस ग्रुप की बोर्ड पर निलामी हेतु गाड़ी नही लगी है, उनके प्रतिनिधि को निलामी हॉल में प्रवेश नही दिया जायेगा। बोर्ड पर ग्रुप की गाड़ी निलामी होने के पच्छात तुरन्त ही निलामी हॉल छोड़ना होगा। व्यापारी अपना कोई प्रतिनिधि साथ न लावे, व्यापारी को भी अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी परिचय-पत्र लाना अनिवार्य है। केले का निलामि कार्य दोपहर 2 बजे से प्रारंभ किया जावेंगा। समस्त केला ग्रुप दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक अपने ग्रुप की निलाम पर्ची निलामी कार्यालय में जमा करावे। इसके पच्छात आने वाली पर्ची स्वीकार नही की जायेंगी। केला निलामी हॉल के बाहर जिला प्रशासन द्वारा जारी अनुमति-पत्र के बगैर यदि कोई भी व्यक्ति उपस्थित होता है, तो उनके विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्यवाही हेतु वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post