16 अप्रैल को कंटेनमेंट क्षेत्र में 1 लाख 87 हजार रूपए राशि का भुगतान हुआ | 16 april ko contentment shetr main 1 lakh 87 hazar rupye

16 अप्रैल को कंटेनमेंट क्षेत्र में 1 लाख 87 हजार रूपए राशि का भुगतान हुआ

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - लीड बैंक अधिकारी श्री राकेश गर्ग ने बताया कि 16 अप्रैल को रतलाम शहर के कंटेनमेंट एरिया लोहार रोड एवं मोचीपुरा क्षेत्र में विभिन्न बैंको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीसी द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक क्षेत्र के 114 निवासियों को 1 लाख 87 हजार 300  रुपये  की राशि का भुगतान किया गया। 15 अप्रैल तक पूरे ज़िले में विभिन्न बैंको के बैंक मित्रो ने घर घर जाकर 29860 खातेदारों को 538 लाख राशि का भुगतान किया।

इसके साथ ही विभिन्न बैंको के बैंक मित्रो ने वृद्ध, विकलांग एवं असहाय लोगो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान भी घर-घर जाकर किया। संकट की इस घड़ी में बैंक मित्र विशेषकर ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रो में शासन द्वारा खातो में जमा सहायता राशि का भुगतान घर-घर जाकर कर रहे हैं, जिससे बैंको में अनावश्यक भीड़ जमा न हो एवं जरूरतमंद लोगो की समय पर सहायता राशि प्राप्त हो सके।

क्षेत्र के खातेदारों से अपील है कि शासन द्वारा जमा की गई सहायता राशि आपके खाते में ही जमा रहेगी, यदि आपको अभी आवश्यकता ना हो तो जल्दबाजी ना करे। आप भविष्य में इसे कभी भी निकाल सकते है, राशि आहरण के लिए रुपये कार्ड को प्राथमिकता दे, ताकि बैंको, कीओस्क सेन्टर पर अनावश्यक भीड़ ना हो। अब आप किसी भी बैंक के एटीएम द्वारा राशि का आहरण कर सकते है इसमें किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही लगेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post