कंटेनमेंट क्षेत्र में 14 दिनों तक जारी रहेंगा सर्वे | Contentment kshetr main 14 dino tak jari rahega sarve

कंटेनमेंट क्षेत्र में 14 दिनों तक जारी रहेंगा सर्वे

कंटेनमेंट क्षेत्र में 14 दिनों तक जारी रहेंगा सर्वे

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 27 में कोरोना (कोविड़-19) पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 टीमो का गठन कर 14 दिनो तक सक्रिय सर्वेलेंस जारी रखने के आदेश जारी किये है। 28 अप्रेल मंगलवार को टीमो द्वारा 180 घरो का सर्वे कर 1067 जनसंख्या की स्क्रीनिंग की गई। 5 मरीजो को सामान्य बुखार सर्दी के लक्षण मिलने पर तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। मंगलवार को रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने सदस्यों जिसमे डॉ प्रतीक नबलखे, डॉ गौरव थावानि, रविंद्रसिंह, सुनील कुर्मी, कमलेश सवाल आदि द्वारा 46 संपर्क व्यक्तियो की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री ली गई और सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिए इंदौर भेजे गये।


Post a Comment

Previous Post Next Post