अब 14 अप्रैल तक बन्द रहेंगीं शहर में स्थित सभी सब्जी एवं फल मंडिया
जबलपुर (संतोष जैन) - हाथ ठेला से गली-मोहल्ले में फल-सब्जी के विक्रय पर पहले की तरह रहेगी छूट । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव द्वारा आदेश जारी । लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराने धारा 144 के तहत पूर्व में जारी आदेश के तहत लगाये गये सभी प्रतिबन्ध और छूट यथावत लागू रहेंगे ।
Tags
jabalpur