यह हमारी सुरक्षा तथा देश की सुरक्षा हेतु राष्ट्रहित के लिए सबसे बड़ा कदम है
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - आज तक 24 की टीम ने पेटलावद विधानसभा की जनता से अपील की है कोई भी अपने घर से नहीं निकले, राष्ट्र हित हेतु कोरोना वायरस जैसे शत्रु से लड़ने हेतु अपने घर के अंदर ही रहे, यह हमारी सुरक्षा तथा देश की सुरक्षा हेतु राष्ट्रहित के लिए सबसे बड़ा कदम है।
आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 597 लोगों की पुष्टि हो चुकी है, झाबुआ जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है जिसके अंतर्गत पेटलावद विधानसभा में पेटलावद पुलिस प्रशासन तथा नगरी प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता से लोगों पर घर से नहीं निकलने हेतु दंडात्मक तथा चेतावनी प्रद कार्रवाई की जा रही है परिणाम स्वरूप आज पूरा पेटलावद नगर पूर्ण रूप से बंद रहा तथा पुलिस प्रशासन की लाठी चार्ज दंडात्मक कार्रवाई से हर व्यक्ति अपने घर के बाहर आने से घबरा रहा था पुलिस प्रशासन जोकि जनता की रक्षा हेतु पूरी तरीके से सतर्क है इसके अंतर्गत महिला पुलिस द्वारा पूरे नगर की पेट्रोलिंग की जा रही है, तथा जो व्यक्ति बाहर है उन्हें समझाइश भी दी जा रही है, समय सारणी के अनुसार किराना, मेडिकल, सब्जी मार्केट हेतु जनता को छूट दे रखी है उसके उपरांत यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता हुआ दिखता है तब प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है, जनता द्वारा प्रशासन को पूरा समर्थन है, तथा पत्रकार अपनी जान जोखिम पर डालकर जनता को निरंतर प्रशासन के निर्देश की जानकारियां तथा गांव तथा नगर की वास्तविक स्थिति बताने हेतु अग्रसर है।
Tags
jhabua