भगोरिया हाट मे उमडी भारी भीड झाबुआ व पेटलावद विधायक ने की शिरकत
पारा (डॉ अख्तर हुसैन) - होली त्यौहार नजदीक आते ही हाट बाजारों मे भीड का माहोल बना हुआ है।दुकाने भी सजकर तैयार है दिन प्रतिदिन भगोरिया परवान पर चढता दिखाई दे रहा है।आदिवासी युवक-युवतियों मे गुलालिया हाट बाजार को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दिया। होली के पर्व के पूरे सप्ताह मे हर वार को लगने वाले बाजार गुलालिया-भगोरिया के नाम से प्रसिद्ध है।जिले के अलावा आसपास के आदिवासी अंचल मे भी इन बाजारों की प्रसिद्धि कम नही है।तपती धूप मे भी गर्मी, सुखते गले व भूख की परवाह किये बिना इस पर्व की रस्म अदायगी करते युवा-युवतियों मे त्योहार के प्रति पूर्ण श्रृद्धा रहती है।तन,मन,धन से आपस मे सब मिलकर पर्व मनाते है।ढोल ताशो की थाप पर थिरकते हुए नाचते गाते हुए दिन भर कब पूरा हो जाता है पता ही नही चलता। कई श्रद्धालु इन दिनों मे व्रत रखने की परंपरा का भी निर्वहन करते है।
गुरुवार को पारा भगोरिया का शानदार जुलूस पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक श्री कांतिलाल भूरिया ,पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा प्रकाश राका ,एडवोकेट सलिलखान पठान ,राकेश कटारा, निलेश कटारा और दिलीपसिंह मेडा दिलीप डाबर शहीद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता द्वारा पारा भगोरिया पर गेर का आयोजन किया गया गैर वाइस टाउन स्कूल से शुरू होकर बस स्टैंड होती हुई पूरे पारा नगर में निकली गई । पारा के नागरिकों द्वारा सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।
झुले चकरी का भी जमकर आनंद लिया।
पान शरबत का भी लुफ्त उठाया इस प्रकार मस्ती भरे माहौल मे दिन गुजारते शाम को वापस घर लौटे । पारा के गुलालिया बाजार मे आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।
Tags
jhabua


