उज्जैन जिलाधीश के आदेश का पालन करवाने पहुंची माधव नगर पुलिस | Ujjain jiladhish ke adesh ka palan karwane pahuchi madhav nagar police

उज्जैन जिलाधीश के आदेश का पालन करवाने पहुंची माधव नगर पुलिस

उज्जैन जिलाधीश के आदेश का पालन करवाने पहुंची माधव नगर पुलिस

उज्जैन (रोशन पंकज) - जिलाधीश शशांक मिश्र द्वारा जनता कर्फ्यू को लेकर 25 मार्च रात 12:00 बजे तक पालन करने का निर्देश दे दिया है इस निर्देश का ध्यान में रखते हुए उज्जैन माधव नगर पुलिस क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रही है कुछ दुकानदारों ने दुकान खोल अपना व्यापार करने लगे क्षेत्र में घूम रही माधव नगर पुलिस द्वारा दुकान बंद करवा कर उन्हें समझाइश दी 25 मार्च रात 12:00 बजे तक जनता कर्फ्यू है यदि इसका पालन नहीं करेंगे तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस के डर से खोली गई दुकाने बंद कर कलेक्टर के निर्देश का पालन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post