थाना प्रभारी आरएस ठाकुर के द्वारा गरीब मजदूरों को राशन दिया गया
नरसिंहपुर (संतोष जैन) - थाना ठेमी अंतर्गत ग्राम मुंगली मैं रेलवे अंडर ब्रिज मैं काम कर रहे छतरपुर जिले से एवं सीधी जिले से आए गरीब मजदूरों के पास राशन एवं सब्जियां एवं रोजमर्रा की वस्तुएं खत्म हो गई थी जिसकी सूचना थाना प्रभारी ठेमी श्री आर एस ठाकुर को मिली जो तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त गरीब मजदूरों को सब्जियां एवं रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराई गई राशन के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।
Tags
jabalpur

