ताप्ती एग्रो इंडस्ट्रीज किसानो के लिए बनी वरदान | Tapti agro industries kisano ke liye bani vardan

ताप्ती एग्रो इंडस्ट्रीज किसानो के लिए बनी वरदान

किसानों को बेहतर सुविधाएं, बेहतर उचित दाम, समय पर देने में अव्वल

ताप्ती एग्रो इंडस्ट्रीज किसानो के लिए बनी वरदान

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक की ताप्ती एग्रो इंड्रस्ट्रीज में किसानों की  गन्ना फसल ली जा रही है जिससे किसानों को अब नुकसान नही उठाना पड़ेगा ।पूर्व में ब्लाक के  ग्रामो के किसान जमदेहिकला व सुहागपुर गन्ना फेक्ट्रियो पर अपनी फसल पहुचाते थे ।लेकिन ब्लाक व ग्रामो के किसानों की संख्या अधिक होने से 2 से 3 गन्ने के ट्रालियां खाली होने में समय लग जाता था जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता था । लेकिन पिछले कुछ वर्षों से जहा खजरी में ताप्ती शगर फेक्ट्री खुली तब से मोरखा ,नवेगांव,घाना बीन्द्री, खेडलीबाजर, उमरिया तरोडा बुजुर्ग ,काठी,गुबरेल सहित दूरदराज में स्थित दर्जनों ग्रामो के किसानो के लिए यह फेक्ट्री वरदान साबित हुई यहा आखिर छोर का किसान भी अपना गन्ना पहुचकर समय पर अपनी ट्रक्टर ट्रालियां खाली कर वापस लौट जाता है ।किसानों के वाहनों के लिए भी उचित व्यवस्था मील संचालको द्वारा की गई है ।साथ ही मील पर किसानों को रुकने ,शुद्ध पेयजल व इंतजाम भी किये गए है ।गौरतलब होगा कि ताप्ती इंड्रस्टीज द्वारा ब्लाक के गन्ना कृषकों के लिए डेवलपमेंट गन्ना विकास कार्यक्रम का आयोजित करवाए जाते है ।जिसमे वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है कि कम जगह में भी वे गन्ना का अधिक उत्पादन ले सके 

वही किसानों को गन्ने के उन्नत शील बीजो के साथ ,कृषि यंत्र भी दिए जाते है ।इसके अलावा किसान गोश्ठी के माध्यम से भी किसानों को जागरूक किया जाता है ।जिससे वे कम खेती भूमि पर गन्ने की अधिक पैदावार बड़ा सके ।मध्यप्रदेश में यह 5 वी यूनिट है जहाँ कृषक अपनी गन्ने की पैदावार बेच कर मुनाफा कमा पा रहे है ।खजरी के बाद जमदेहिकला व अन्य स्थानों पर शुगर यूनिटें है।ताप्ती इंडस्ट्रीज के संचालक टीम ने बताया अब तक ताप्ती इंडस्ट्रीज में शरदकालीन 7500 एकड़ का गन्ना लिया जा चुका वही वसंतकालीन का गन्ना लिया जा रहा है और अनुमान है कि 2500 एकड़ का गन्ना ले पाएंगे।जहा अन्य फेक्ट्रियो का समय समाप्त हो चुका है ऐसे में किसानों जिनका गन्ना लेट बुआई से बच गया था उनके गन्ने की खपत ताप्ती इंड्रस्ट्रीज में होने से वे राहत की सास ले रहे है ।किसान राजकुमार यदुबंसी ने बताया कि छेत्र के बहोत से किसानों का गन्ना रुक गया था लेकिन ताप्ती मिल के कारण अब समस्या नही रही ।श्री यदुवंसी व अन्य किसानों  ने बताया की ताप्ती इंड्रस्ट्रीज में सुचारू रूप से संचालन किया जाता है ।और किसानों को गन्ने का भुगतान भी समय पर किया जाता है जिससे किसान समय पर गन्ने की बुआई ,परिवहन कर पाते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post