सीरवी समाज ने सैनिटाइजर छिड़काव करते हुए
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - बस स्टैंड पर कोरोना वायरस को देखते हुए जैसी बीमारी से बचने के लिए सैनिटाइजर दवाई छिड़काव करते हुए बताया कि घर के अंदर रहे स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे अपने अपने मोहल्ले में निस्वार्थ सेवा देने का कार्य करने के लिए कहा ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण दुबे जी ने मॉकस सभी को बांटे को कहा कि समय अभी मजाक में लेने का नहीं साथ ही गंधवानी के प्रशासन अधिकारियों ने नगर का सहयोग देने का अधिकारियों ने धन्यवाद दिया और कहा नगर के लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है यह पहल क्षेत्रीय सीरवी समाज के उपाध्यक्ष संतोष जी जमादारी मोनू राहुल राठौड़ सीरवी समाज समाज में सहयोग देने की अपील की
Tags
dhar-nimad
