श्रीधाम बालीपुर में धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों का दौर जारी
मनावर (पवन प्रजापत) - श्रीधाम बालीपुर ब्रह्मलीन संत श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज की जन्म शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत संत योगेश जी महाराज व संत सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में मनावर के श्रीधाम वाली पुर में धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों का दौर जारी है यहां राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री निकुंज बिहारी रासलीला ट्रस्ट वृंदावन द्वारा प्रतिदिन रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक रासलीला प्रस्तुत की जा रही है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका परिषद मनावर व साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा अर्जुन काग सारिका पाटीदार रमेश चंद्र परमार लक्ष्मण परमार पंडित रमेश कुमार मिश्रा आदि ने जुगल किशोर जोड़ी का पूजन कर रासलीला का शुभारंभ किया रासलीला के अंतर्गत संत मोहन जी शर्मा व संत पुलिंद महाराज के मार्गदर्शन में भगवान कृष्ण द्वारा कालिया मर्दन का चित्रण किया गया कार्यक्रम का संचालन सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश चंद्र पाटीदार ने किया रासलीला देखने हजारों की संख्या में गुरु भक्त उपस्थित हुए इधर दिन में विश्व मंगलम संस्थान जयपुर से पधारें कथावाचक पंडित मदन मोहन व्यास द्वारा श्री राम कथा श्रवण कराई जा रही है वही डॉक्टर शिवम दुबे के नेतृत्व में प्रतिदिन धार्मिक गोष्टी का आयोजन हो रहा है वही पंडित बंटी मंडलोई पंडित एनके शर्मा पंडित रविंद्र शर्मा पंडित नंदू महाराज पंडित रवि शर्मा पंडित अरुण शुक्ला पंडित कमलेश जोशी पंडित रमेश चंद्र शर्मा व ब्राह्मणों के दल द्वारा पंचकुंड सहस्त्र चंडी यज्ञ में आहुति डाली जा रही है।
Tags
dhar-nimad
