श्रीराम जन्मभूमि मर्यादा रक्षा महासम्मेलन 15 को | Shriram janmbhumi maryada raksha maha sammelan 15 ko

श्रीराम जन्मभूमि मर्यादा रक्षा महासम्मेलन 15 को 

श्रीराम जन्मभूमि मर्यादा रक्षा महासम्मेलन 15 को

सिवनी (संतोष जैन) - परम पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के नेतृत्व में एवं भारतवर्ष के  सुप्रतिष्ठित संतों के सानिध्य में -सनातन धर्म महामंच के तत्वाधान में -आगामी 15 मार्च रविवार को विशाल श्रीराम जन्मभूमि मर्यादा रक्षा महासम्मेलन परमहंसी आश्रम झोतेश्वर में आयोजित है । जिला ब्राह्मण समाज प्रवक्ता ,पंडित मनोज मर्दन त्रिवेदी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सम्मेलन के संबंध में विगत 28 फरवरी को महाराजश्री के आह्वान पर परमहंसी गंगा आश्रम में ब्राम्हण समाज की वृहद बैठक संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न जिलों से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि एवं जिला ब्राह्मण समाज सिवनी का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा । प्रतिनिधिमंडल में पं. ओम प्रकाश तिवारी ,पं. प्रशांत शुक्ला, पं. विजय मिश्रा ,पं. संजय तिवारी उपस्थित रहे। पूज्य शंकराचार्य महाराजश्री ने, गहरी चिंता व्यक्त करते राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया में बरती जा रही विसंगतियों का विस्तार से उल्लेख किया। आपश्री ने कहा कि राम जन्मभूमि में हमारे आराध्य भगवान श्रीराम का मंदिर सनातन धर्म रीति के अनुसार बनना चाहिए।
  
मंदिर निर्माण हेतु वर्तमान में सरकार द्वारा जिन व्यक्तियों को समिति में शामिल किया गया है, इन व्यक्तियों के वक्तव्य एवं क्रियाकलापों से स्पष्ट है कि, वे श्रीराम को केवल मनुष्य और महापुरुष मानते हैं । समिति में सरकार द्वारा राजनीतिक आधार पर शामिल लोग मंदिर के नाम पर श्रीराम का स्टेचू और स्मारक बनाना चाहते हैं । इस स्थिति को देखते हुए ब्राह्मण एवं समस्त श्रद्धालु सनातन धर्मी साधु-संतों को आगे आकर सरकार पर नैतिक दबाव डालना चाहिए । अयोध्या का राम मंदिर केवल सैर सपाटा का दर्शनीय स्थल ना होकर संपूर्ण विश्व के सनातन धर्मी के आस्था का केंद्र पवित्र तीर्थ के रूप में स्थापित होना चाहिए। सनातन धर्मी भावना के अनुरूप राम मंदिर के निर्माण के संबंध में गंभीर चिंतन करने के उद्देश्य से आगामी 15 मार्च रविवार को परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में उक्त सम्मेलन आयोजित है। महाराज श्री ने कहा कि सम्मेलन सनातन परंपरा के अनुरूप पूर्ण शांतिमय होगा। सम्मेलन में राम मंदिर निर्माण के संबंध में भारतवर्ष के साधु संतों द्वारा व्यक्त विचारों से सनातन धर्मी जन- मेदिनी एवं सरकार को अवगत कराया जावेगा ।
   
ब्राह्मण समाज महासचिव पंडित प्रशांत शुक्ला ने बताया 15 मार्च के उक्त सम्मेलन में महाराजश्री की जन्म भूमि सिवनी जिले से अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु जनों के पहुचने- सूचना एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से  जिला ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आगामी 6 मार्च शनिवार को जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई है । श्री परशुराम भवन में अपरान्ह 4:00 बजे से आयोजित इस बैठक में सभी सामाजिक नर -नारी सहित ब्राम्हण समाज के जिला एवं विकास खंड  संगठन इकाई के पदाधिकारी ,एवं सदस्य ,ब्राह्मण समाज के  संगठन इकाई युवा शाखा, महिला शाखा ,परशुराम वाहिनी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सादर आमंत्रित हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post