शहर के सभी वार्डो में चल रहा जनगणना का कार्य
वार्ड क्र. 1 में पार्षद की मौजूदगी में आरंभ हुआ अभियान
झाबुआ (मनीष कुमट) - शहरभर में इन दिनों नगरपालिका परिषद् द्वारा जनगणना कार्य की शुरूआत की गई है। जनगणना का कार्य या तो चुनाव से पूर्व परिवार में सदस्यों की गिनती के लिए होता है या फिर सामान्य तौर पर भी मप्र शासन नगरीय प्रषासन विभाग भोपाल के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नगरपालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की काउंटिंग के लिए वर्ष में एक बार यह अभियान आवष्यक रूप से संचालित किया जाता है।
जिसके दृष्टिगत शहर में भी यह कार्य तेज गति से आरंभ हो गया है। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडियया के निर्देश पर नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा शहर के 18 वार्डों में इस अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत नपा कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों से परिवार के सदस्यो की जानकारी एकत्र की जा रहीं है। साथ ही मकानों पर वार्ड नंबर एवं मकान नंबर आदि भी अंकित किए जा रहे है।
पार्षद पपीष पानेरी दे रहे पूरा सहयोग
शहर के वार्ड क्र. 1 में नगरपालिका के कर्मचारी रमेष मेड़ा एवं उनके सहयोगी के रूप में विजय बसोड़ यह कार्य मुष्तैदी से कर रहे है। वार्ड में जनगणना कार्य में कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग युवा पार्षद पपीष पानेरी द्वारा प्रदान किया जा रहा है। कार्य कर रहे कर्मचारी रमेश मेड़ा ने बताया कि उन्हें शहर के वार्ड क्र 1 से लेकर 3 तक की जनगणना करने का जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Tags
jhabua
