सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें कलेक्टर श्री सिपाहा ने आम जनता से की अपील | Sarvajanik jagaho or jane se bache collector shri sipaha

सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें कलेक्टर श्री सिपाहा ने आम जनता से की अपील

एटीएम पर भी रखे जाएंगे सेनिटाइजर

सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें कलेक्टर श्री सिपाहा ने आम जनता से की अपील
   
झाबुआ (अली अगर बोहरा) - जिला  कलेक्टर प्रबल सिपाही ने आम जनता की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण वायरस से बचाव को देखते हुए झाबुआ के नागरिकों से अपील की है कि बिना कारण सार्वजनिक जगहों पर  जाने से बचें और जहां तक संभव हो घर में रहकर ही अपने काम निबटा । उन्होंने अपील की है कि अत्यावश्यक होने पर ही सार्वजनिक जगहों पर जाएं इसके साथ ही भीड़भाड़ ना होने दें। ऐसी  भीड भाड वाली जगहों पर जाने से बचें।

सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें कलेक्टर श्री सिपाहा ने आम जनता से की अपील

इसके साथ ही यदि परिवार में सर्दी, खांसी, बुखार का मरीज पाया जाता है तो उसको तुरंत डॉक्टर को दिखाएं साथ ही उसको आइसोलेशन में रखें। परिवार में बुजुर्गों और बच्चों  का विशेष ध्यान रखें उनके लिए विशेष  सावधानी रखें, सार्वजनिक जगहों पर ले जाने से बचें । जहां तक संभव हो घर पर ही रह कर सारे काम निबटाएं, सार्वजनिक यातायात के साधनों का कम से कम  उपयोग करें । घर में आने के पहले हाथ धोएं इसके साथ ही किसी ऑफिस में पहुंचने के पूर्व ही हाथ को सैनिटाइज अवश्य करें। कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि होटल, रेस्टोरेंट में कोई व्यक्ति बिना हाथ धोए प्रवेश नहीं कर पाए। इसके साथ ही टेबल कुर्सियों को भी लगातार साफ किया जाता रहे। इसके लिए नगर निगम द्वारा लगातार होटलों को इस संबंध में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए संचालकों को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है।


कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी एटीएम को भी चार से पांच बार सेनेटाइज किया जाए। कोई भी उपभोक्ता एटीएम सेंटर में आने के बाद सेनेटाइजर का उपयोग करने के बाद ही एटीएम मशीन का उपयोग कर पाए,यह अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post