संस्था जय हो द्वारा गरीब आदिवासी बस्ती मे कोरोना वायरस के बचाव हेतु आयसोलेटेड मास्क का वितरण किया
धार - शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ""संस्था जय हो"" द्वारा गरीब बस्तियों में वैश्विक महामारी से बचने के लिए आयसोलेटेड मास्क का वितरण बच्चों , युवाओं , महिलाओं, के साथ बुजुर्गों को किया गया ।
संस्था जय हो के डाँ. अशोक शास्त्री एवं धर्मेन्द्र जोशी ने गरीब आदिवासी बस्ती मे कोरोना वायरस के सबंध में उन लोगों को अपनी साधारण भाषा में समझाने के साथ बचने के उपाय बताए । साथ मे संस्था जय हो के सर्वश्री नवीन चौहान , नवीन गर्ग, उमेश तिवारी, राजीव, नारायण लववंशी, धर्मेन्द्र शर्मा , पवन अग्रवात, गंगाराम जोशी, आदि सदस्यों की उपस्थिति के साथ सराहनीय सहयोग रहा । उक्त जानकारी संस्था जय हो के निलेश जोशी ने दी ।