समय पर नही पहुच रहे अधिकारी व कर्मचारी | Samay pr nhi pahuch rhe adhikari va karmachari

समय पर नही पहुच रहे अधिकारी व कर्मचारी

खाली पड़ा मुख्य जनपद अधिकारी का कमरा वही कर्मचारी का भी खाली 


सेंधवा (रवि ठाकुर) - शहर में आमजनता की सेवा के प्रति सजग रहने वाले अधिकारी वह कर्मचारी खुद समय पर नही पहुच रहे अपने कार्यलय जब आजतक 24 की टीम स्थानीय जनपद पंचायत निरीक्षण करने पहुची तो यहां मुख्यजनपद अधिकारी मौजूद नही थे जब इस दौरान जनपद के बाबु से चर्चा की तो उन्होंने बताया मेडम अपने कमरे पर है हमने पूछा कि अभी टाइम 11 बजकर 25 मिंनट हो रहे है और मेडम अभी तक नही आए तो उनका जवाब था कि आजाएगे अभी आने वाले है इस दौरान जनपद पंचायत सेंधवा कुछ सचिव भी मेडम का रास्ता देख रहे थे जिसे पूरा कैमरे में कैद किया गया जब अधिकारी खुद अपने समय पर नही पहुच रहे तो कर्मचारी कहा पीछे रहने वाले है वही इसी प्रकार जनपद के कर्मचारी कक्ष भी पूरी तरह खाली था यहां भी कोई मौजूद नही मिला उलेखनीय है अधिकांश देखने को मिलता है कि अधिकारी अपने समय अनुसार विभाग में नही पहुँचते जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करता पड़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post