रोटरी क्लब न्यू पेटलावद ने मनाया होली मिलन समारोह | Rotary club new petlawad ne manaya holi milan samaroh

रोटरी क्लब न्यू पेटलावद ने मनाया होली मिलन समारोह

रोटरी क्लब न्यू पेटलावद ने मनाया होली मिलन समारोह

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - शुक्रवार दि.12-3-2020 को क्लब ने रोटरी होली मिलन समारोह आयोजित किया  सभी सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की अध्यक्ष रवि मेहता ने सभी को बधाई संदेश देते हुए सभी रोटेरियंस का गुलाल लगाकर स्वागत किया उपाध्यक्ष नीलेश मेहता ने सभी को एकजुट होकर कार्य करने की बात कही और यह भी कहा यही सच्ची रोटरी है सार्जेंटअशोक शर्मा ने विधिवत समारोह की शुरुआत की इवेंट मैनेजर पदम मेहता एवं संजय मेहता सुव्यवस्थित तैयारियों  ने आयोजन को सफल बनाया इस मौके पर कोषाध्यक्ष कीर्तिशC चाणोदिया  वरिष्ठ अनूप मेहता   किर्तिशS चाणोदिया   संजय बरबेटा आकाश सोलंकी आभास सोलंकी अरुण मेहता ओम सोनी उपस्थित थे । सचिव रोहित कटकानी  ने स्नेह पूर्वक सभी का आभार मना। संस्थापक अध्यक्ष राहुल मुथा ने संस्था को अपना शत प्रतिशत सहयोग देने की बात कहीं। कुछ व्यक्तिगत कारणों से संजय चाणो दिया मनीष चाणोदिया पंकज सोनी आनंद सुराना रवि सोलंकी अंकित मुरार इस आयोजन में सम्मिलित नहीं हो सके सभी ने शुभकामनाएं दी और इस आयोजन में शरीक ना हो पाने पर अफसोस जाहिर किया। क्लब की सहयोगी संस्था महिला आरसीसी  के अध्यक्ष श्रीमती अलका अशोक शर्मा एवं पूरी टीम ने इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया और कहा कि आगे भी हम पूरा सहयोग इसी प्रकार करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post