प्रशासन मस्त, जनता त्रस्त, गड्ढों के कारण उड़ने वाली धूल से जनता परेशान | Prashasan mast janta trast gaddho ke karan udne wali dhool se janta pareshan

प्रशासन मस्त, जनता त्रस्त, गड्ढों के कारण उड़ने वाली धूल से जनता परेशान

प्रशासन मस्त,जनता त्रस्त, गड्ढों के कारण उड़ने वाली धूल  से जनता परेशान

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - नगर पूरी तरह के से  धूल मिट्टी से त्रस्त हो गया है नगर परिषद  की लापरवाही के कारण आम जनता प्रतिदिन परेशान हो रही है ,विगत साल भर से आरो पाइप कनेक्शन के लिए खोदा गया गड्ढे जोकि कहीं पर पूरी तरीके से भर दिए गए हैं, तथा पूरा रोड उबड़ खाबड़ हो गया है आम जनता खोदे गए गड्ढों के कारण उड़ने वाली धूल से पूरी तरीके से परेशान हो गई है, साथ ही इन गड्ढों के कारण एक्सीडेंट भी हो रहे हैं,

आम जनता का कहना है कि बिना योजना के आरो प्लांट कनेक्शन का कार्य किया गया  है इस कारण विगत 6 माह से  नहीं तो गड्ढे की मरम्मत की जा रही है और ना ही  धूल मिट्टी ना उड़े  इस हेतु कोई उपाय किया जा रहा है, आम जनता का कहना है नगर परिषद को जनता का कुछ भी ध्यान नहीं है अगर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाता तो इस पर हाथों हाथ मरम्मत हो जाती तथा फिर पूरे पेटलावद नगर में डामरीकरण अथवा सीमेंट कंक्रीट रोड बनाकर पेटलावद नगर को सुव्यवस्थित सौंदर्य के साथ कार्य हो जाता  आम जनता का कहना है प्रशासन मस्त है जनता त्रस्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post