टंकी के रिसाव से होटल में आग एक गंभीर घायल इंदौर रेफर | Tanki ke risav se hotel main aag ek gambhir ghayal

टंकी के रिसाव से होटल में आग एक गंभीर घायल इंदौर रेफर

टंकी के रिसाव से होटल में आग एक गंभीर घायल इंदौर रेफर

धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ ग्राम गुजरी में शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक होटल संचालक ने जैसे ही दुकान खोली तथा चाय की केतली रखते ही  होटल झुलस गया जिससे 5 लोग घायल हो गए एक गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया है जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया विवेचना में बात यह सामने आई कि देर रात गैस का वॉल नहीं बंद करने से रात भर होटल में रिसाव होता रहा दुकान खोलते ही आग की चपेट में होटल आ गया जिसमें पांच लोग रतन उदय पप्पू उदय ओम विष्णु अर्पण मनोज तथा जगदीश भूरिया घायल हुए गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया प्रशासनिक अधिकारी मौके पर धामनोद अस्पताल पर पहुंच चुके थे।

टंकी के रिसाव से होटल में आग एक गंभीर घायल इंदौर रेफर

Post a Comment

Previous Post Next Post