परियोजना अधिकारी के वाहन ने स्कूली बच्चे को मारी टक्कर
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडोरी के समनापुर महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती खिल्लिन बाई नेटी के वाहन द्वारा दिशा पैसिफिक इंगलिश मीडियम स्कूल से घर की ओर जा रहे मासूम बच्चे को टक्कर मार कर घायल कर दिया, बताया जाता है कि तेज गति से आ रहे बोलेरो वाहन के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए शाम करीब 4 बजे घटना को अंजाम दिया गया और घटना के बाद वाहन चालक द्वारा घटनास्थल से भागने की कोशिश की गई किन्तु घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने वाहन को पहचानते हुए रोक लिया ।
घटना में घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया जहां उसके पैर में घुटने के नीचे हिस्से में अधिक चोट बताई जा रही है। बताया जा रहा है चालक द्वारा तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए घटना को अंजाम दिया गया वहीं
वाहन पर सवार परियोजना अधिकारी के इशारे पर चालक द्वारा रास्ते में घायल मासूम को छोड़ वाहन लेकर भागने की कोशिश की गई जिससे पता चलता है कि बाल विकास की परियोजना अधिकारी बच्चों के प्रति कितनी चिंतित एवं सजग हैं।
पुलिस थाना सामनापुर में वाहन क्रमाक MP 20 CB 4987 के विरूद्ध अपराध कायम करते हुए धारा 279, 337 ताहि घटना को विवेचना में ले लिया गया है। वाहन समनापुर में पदस्थ बाल विकास परियोजना अधिकारी के पारिवारिक हीरा सिंह नेटी के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना को लेकर लोगों ने आक्रोश है तथा समनापुर पुलिस द्वारा नगर की चौपट हो रही यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में कड़ी कार्यवाही न होने की चर्चा पूरे नगर में है बस, आटो, ट्रैक्टर, माल वाहक और रेत के डंफर तेज गति से भागते है दूसरी ओर समनापुर की मुख्य मार्गो पर कहीं भी मन मर्जी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है जिससे आमजन को परेशानी के साथ ही हमेशा दुघर्टनाओं की अंदेशा बना रहता है।
Tags
dhar-nimad

