नालियों मे हो रहा दवाई का छिड़काव, अनेक संस्थाओं दे रही है योगदान
रानापुर (ललित बंधवार) - नगर परिषद द्वारा कोरोना (covid 19) संक्रमण को रोकने हेतु नगर की नालियों की साफ सफाई करवा कर वहाँ दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा । सफाई कर्मियों द्वारा दूरी बनाकर कार्य किया जा रहा है । उक्त कार्यों में नगर परिषद के सभी कर्मचारी अधिकारी पूरी तैयारियों के साथ नगर में दवाई छिड़काव में अपना योगदान दे रहे हैं यह जानकारी नगर परिषद् सीएमओ विनोद कुमार बोरचे ने दी ।
वही नगर में समाजसेवियों द्वारा भी अपने अपने स्तर से मजबूर लोगों की व्यवस्था में लगे हुए हैं
Tags
jhabua