नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता पेटलावद नगर में कोई भयानक रूप ले सकती है
जो कि आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है
पेटलावद - आज पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी बहुत चिंतित हैं परंतु पेटलावद नगर परिषद तथा प्रशासन कोरोना वायरस महामारी हेतु बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है, पेटलावद नगर के मुख्य व्यस्त बाजार तथा मुख्य रोड से मात्र 2 मिनट की दूरी पर मछली बाजार तथा कुछ दूरी पर मांस मटन की दुकान स्थित है इन मार्गो से होकर *हजारों लोग तथा बच्चे* गुजरते हैं जब सारा विश्व कोरोना वायरस की समस्या से निदान हेतु प्रयास कर रहा है परंतु *नगर परिषद पेटलावद तथा प्रशासन* द्वारा नागरिकों की इस समस्या हेतु कोई उचित प्रयास नहीं कर रही है इन मांस मटन की दुकानों के कारण गंदगी भी फैलती है तथा महामारी तथा बीमारी का हर समय डर लगा रहता है नगर परिषद की बैठक में मांस- मटन, मछली बाजार हेतु नगर के दूसरे छोर पर दुकानें बनाई गई है तथा नगर परिषद के प्रतिनिधियों द्वारा भी नगर परिषद अध्यक्ष तथा सीएमओ को कोरोना वायरस तथा अन्य कोई महामारी नहीं फैले इस हेतु मांस मटन मछली की दुकानों को अन्य जगह स्थानांतरित करने हेतु मीटिंग में एजेंडा पास कर लिया गया है, परंतु आज तक इस हेतु परिषद के मुखिया द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है आज पेटलावद के विभिन्न सामाजिक संगठन तथा आम जनता विरोध प्रदर्शन हेतु आवेदन परिषद को दे रही है ताकि कोई अनहोनी महामारी ना फैल सके तथा हमारा पेटलावद स्वच्छ और सुंदर पेटलावद हो सके , क्या पेटलावद नगर परिषद तथा प्रशासन की उदासीनता कोई विकराल रूप की तरफ दस्तक दे रही है
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मांस मटन मछली की दुकानों को अन्य छोर पर स्थापित करने हेतु यह कदम उठाना आवश्यक है
Tags
jhabua