22 मार्च हिंगलाज जयंती उत्सव भावसार समाज द्वारा किया गया निरस्त | 22 march hinglaj jayanti utsav bhavsar samaj dvara kiya gaya nirast

22 मार्च हिंगलाज जयंती उत्सव भावसार समाज द्वारा किया गया निरस्त


अंजड (शकील मंसूरी) - क्षत्रिय भावसार समाज की कुलमाता हिंलाज देवी प्रकट दिवस के अवसर पर हिंगलाज जयंती के कार्यक्रम निरस्त कर दिए भावसार समाज विगत कई वर्षों से हिंगलाज जयंती धूम धाम से मनाता है इस वर्ष भी चल समारोह- बुजुर्गों का सम्मान और मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन किया जाना था कल देश के प्रधान नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर 22 मार्च को कोरोना निवारण में जनता कर्फ्यू का समर्थन समाज द्वारा किया गया और संकल्प संयम के साथ पूजन प्रसादी आरती सभी कार्यक्रम निरस्त किये गए समाज बन्धु अपने निवास में ही हिंलाज माता पूजन करेगे कोई भीड़ इकठी नही होगी मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि विश्वव्यापी करोंना संकट को देखते हुए समाज के अध्यक्ष राजेंद्र भावसार , महेंद्र भावसार विनोद भावसार ओम भावसार मुनिया भावसार  नीलेश भावसार ने निर्णय लेकर कार्यक्रम स्थगित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post