मालेगांव का नींबू तीनसौ ग्राम का एक | Maleganv ka nimboo teenso gram ka ek

मालेगांव का नींबू तीनसौ ग्राम का एक

मालेगांव का नींबू तीनसौ ग्राम का एक

धामनोद (मुकेश सोडानी) - शुक्रवार के हाट बाजार में वैसे तो क्षेत्र की हरी  हरी ताजी सब्जियां विक्रय हेतु प्रति सप्ताह आती है लेकिन इस सप्ताह मालेगाव से आए नींबू ने सब को अपनी ओर आकर्षित किया बाजार में मालेगांव का नीबू विक्रय हेतु आया  जिसके  बड़े आकार को देखते ही ग्राहकों ने उसे झट से खरीद लिया इस निंबू की खासियत यह थी कि एक नींबू का वजन करीब 300 ग्राम था बाजार में सब्जी खरीदने आई ग्रहणी रोशनी पटेल तेजल सोडानी  माया सिटोले  ने बताया कि आज तक आकार में इतना बड़ा नींबू कभी नहीं देखा कुछ  ही  समय मे  स्वाद के शौकीनों ने पूरा माल खरीद लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post