मकान में भड़की आग में जली सब्जी विक्रेता महिला की गृहस्थी | Makan main bhadki aag main sabji vikreta mahila

मकान में भड़की आग में जली सब्जी विक्रेता महिला की गृहस्थी

नगदी समेत जल गया गृहस्थी का सामान

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर के निवाडग़ंज क्षेत्र स्थित एक मकान में कुछ देर पहले लगी भीषण आग में सब्जी और फल बेचने वाली महिला सावित्री बाई की पूरी गृहस्थी जल गई। घर मे पूजा के दिये से भड़की आग इतनी तेज फैली कि देखते ही देखते पूरा मकान उसकी आगोश में आ गया। तेज लपटें उठती देख समूचे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कोरोना की दहशत के बावजूद कुछ लोग इकट्ठे हो गए। तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर की गई। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया गया लेकिन तब तक सावित्री बाई की 4-5 दिनों की बिक्री से जमा हुए करीब 60 हजार रुपये नगद और अन्य सामान घर के साथ जलकर राख में बदल गया। मकान किसी कृष्णकुमार विश्वकर्मा का बताया जाता है। महिला उसमे किराए से रह रही थी। मौके पर सीएसपी दीपक मिश्रा और टीआई मधुर पटेरिया ने पहुंचकर हालातों को काबू करने में अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post