मजदूरों के भोजन तथा ठहरने की व्यवस्था करें कलेक्टर ने दिए निर्माण विभागों को निर्देश
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - लॉक डाउन के दौरान जिले के सभी शासकीय निर्माण विभागों को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देशित किया है कि उनकी साइट पर कार्य करने वाले मजदूरों के भोजन तथा ठहरने की व्यवस्था की जाए। यह जिम्मेदारी विभाग तथा ठेकेदार उठाएं इसकी सूची तथा रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिले के सभी हॉस्टल संचालकों को भी निर्देशित किया गया है कि यदि उनके हॉस्टल में बच्चे हैं तो उनके भोजन की सुचारू व्यवस्था सतत करते रहें यह जिम्मेदारी हॉस्टल संचालक की है।
Tags
dhar-nimad