लाक डाउन के दौरान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने करवाया अंतिम संस्कार, दी आर्थिक सहायता
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगर के वार्ड क्रमांक 18 तालाब फलिया निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत होने के बाद उस व्यक्ति के परिवार में कोई नहीं होने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने अंतिम संस्कार करवाकर उसकी पत्नि को आर्थिक सहायता दी। इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 18 तालाब फलिया निवासी राजेंद्रसिंह पिता बाबुसिंह की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई। लाक डाउन के कारण मृतक के परिवार के रिश्तेदारों का आना संभव नहीं था। ऐसे में ईसाई समाज लोगों के सहयोग से तिखी ईमली के समीप स्थित कब्रिस्तान में राजेंद्रसिंह का अंतिम संस्कार किया। पटेल ने मृतक की पत्नि को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पीडित परिवार को नगरपालिका से भी हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
Tags
jhabua