कितना भी समझा लो हम नही मानेंगे | Kitne bhi samjha lo hum nhi manenge

कितना भी समझा लो हम नही मानेंगे

शहर में दूध दुकान पर भीड़ एकत्रित कर वितरित करते संचालक 

न ही कोई मास्क न कोई हाथ साफ करने के लिए लिक्विट सेनिटाइजर


सेंधवा (रवि ठाकुर) - कोरोना वायरस को लेकर शहर में अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कई बार मौखिक समझाइश दे चुके है उसके बावजुद दुकानदारों की मनमानी या उनकी समझ से परे कीसी हानि का खतरा बना हुआ है वही शहर में शाम को श्यामराव दूध डेयरी पर देखने को मिला जब प्रसाशन के द्वारा नियम का पालन कर एक एक को लाइनबद्ध खड़े कर दूध वितरित करने के आदेश दिए थे उसके बावजूद या सब भीड़ लगा कर दूध खरीद रहे थे इस दौरान शहर थाना पुलिस के द्वारा समझाया गया किन्तु उसके बावजूद भी जिम्मेदार अपना कर्तव्य न करते हुए नजर आए भीड़ एकत्रित कर सड़को पर जाम लगा दिया वह एक साथ पूरी दुकान पर भीड़ जमा होने लगी जिससे वायरस का खतरा मंडरा रहा है छोटी सी गलती कई बड़ी हानि पहुचा सकती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post