जिले में लॉक डाउन के सन्नाटे के बीच जिला प्रशासन कर रहा अतिक्रमण की कार्रवाई | jile main lock down ke sannate ke bich jila lrashsan kr rha atikraman ki karyvahi

जिले में लॉक डाउन के सन्नाटे के बीच जिला प्रशासन कर रहा अतिक्रमण की कार्रवाई

जिला प्रशासन की तानाशाह कार्यप्रणाली से परेशान आम आदमी

जिले में लॉक डाउन के सन्नाटे के बीच जिला प्रशासन कर रहा अतिक्रमण की कार्रवाई

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - बालाघाट  जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से भयभीत है इस प्राणघातक वायरस से बचने के लिए देश में लॉक डाउन  है । जिले में कर्फ्यू जैसा माहौल है उसके बावजूद जिले के हनुमान चौक में जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई करना लोगों के गले नहीं उतर रहा है कोरोनावायरस के संक्रमण  के भय से जब लोग अपने घर के अंदर हैं उस समय उनकी रोजी रोटी पर जेसीबी चलाना कहां तक न्याय संगत है ? यह प्रशासन भली भांति जानता है । दुकानदारों ने आरोप लगाया कि जहां गरीब की दुकान प्रशासन के द्वारा बंद की जा रही है वही रहीसों कि शराब दुकान खुली हुई है प्रशासन की इस कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठाते दिख रहे हैं जहां देश के प्रधानमंत्री लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दे रहे हैं वहीं बालाघाट जिला प्रशासन जिले में शराब दुकान खोल कर शराबियों को घर से बाहर निकलने की छूट दे रहे हैं  जिला प्रशासन की ऐसी तानाशाह कार्यप्रणाली से आम आदमी दुखी होते जा रहा है ।

जिले में लॉक डाउन के सन्नाटे के बीच जिला प्रशासन कर रहा अतिक्रमण की कार्रवाई

Post a Comment

Previous Post Next Post