जमकर हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुआ बड़ा नुकसान | Jamkar hui olavrishti se faslo ko hua bada nuksan

जमकर हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुआ बड़ा नुकसान


बिछुआ/खमारपानी (गयाप्रसाद सोनी) - लगभग 3:00 बजे से 5:00 बजे तक छिंदवाड़ा जिला के कुछ हिस्सों में भारी बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई, बिछुआ विकास खंड के जंगलीय क्षेत्र खमारपानी के आसपास जमकर बारिश हुई जिससे पूरी जमीन सोने से सफेद हो गई ,और फसलों गेहूं,चना, मेसुर, बंटाना की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है, अचानक बे मौसम बरसात किसानों के लिए एक बड़ा कहर मचा दिया है, महंगाई की मार झेल रहे किसानों की फसल जैसे तैसे तैयार होकर आई थी, कि ओलावृष्टि ने और एक बड़ा नुकसान कर दिया अब  शासन से वह गुहार लगाई जा रही है ,कि ओलावृष्टि की निरिक्षण कराया जाये और नुकसान फसल का  मुआवजा कर राशि प्रदान की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post