कोरोना वायरस से बचाव के लिए पार्षद ने मास्क वितरण किए
रानापुर (ललित बंधवर) - नगर मे वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद सीमा नागौरी ने शनिवार को घरो घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क वितरण किए तथा इस वायरस से बचाब के सुझाव दिए । इस दौराना पार्षद ने नागरिको से 22 मार्च को प्रधानमंत्री के आव्हान पर होने वाले जनता कर्फ्यू में सहयोग देकर नागरिको से अपने अपने घरो मे रहने की अपील की । इस दौरान उनके साथ पार्षदपति व भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश नागोरी उपस्थित थे ।
Tags
jhabua