कोरोना वायरस से बचाव के लिए पार्षद ने मास्क वितरण किए | Corona virus se bachao ke liye parshad ne mask vitran kiye

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पार्षद ने मास्क वितरण किए

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पार्षद ने मास्क वितरण किए

रानापुर (ललित बंधवर) - नगर मे वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद सीमा नागौरी ने शनिवार को घरो घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क वितरण किए तथा इस वायरस से बचाब के सुझाव दिए । इस दौराना पार्षद ने नागरिको से 22 मार्च को प्रधानमंत्री के आव्हान पर होने वाले जनता कर्फ्यू में सहयोग देकर नागरिको से अपने अपने घरो मे रहने  की अपील की । इस दौरान उनके साथ पार्षदपति व भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश नागोरी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post