भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया आग्रह | Bhartiya janta party pichda varg morcha ne kiya agrah

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया आग्रह

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया आग्रह

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा  जावरा द्वारा भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश में सरकार कि पुनः वापसी होने व माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा दिनांक 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए जावरा की जनता से आग्रह किया आग्रह पाहडिया खाचरोद नाका रावण द्वारा गौतमा चौराया सोमवार या खिड़की दरवाजा पर जनता कर्फ्यू का दुकान बंद करने का आग्रह किया किया रोड पर नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा करते हुए खुशियां मनाई गई एवं साथी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र जी मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान को दृष्टिगत रखते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा पर दुकानदारों से जनता कर्फ्यू में अपनी दुकानें बंद रखकर देश हित में मोदी जी के आह्वान को पूर्ण करने का संकल्प लिया पहाड़िया रोड रोड पॉलिटेक्निक चौराहा  खाचरोद नाका सोमवारिया शुक्रवारीया खिड़की दरवाजा सुतारी पुरा परअनुरोध किया गया इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष नंदकिशोर जी महावर भाजपा नेता शिखर जी धारीवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय जी कोठारी पिछड़ा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष हिम्मत परिहार शंकर चतवानी प्रेम बनो पा सत्यनारायण जी पांचाल सुनील जी सांखला पूर्व पार्षद प्रतिनिधि पंकज जी ईश्वर लाल जी पांचाल पिछड़ा मोर्चा नगर महामंत्री लच्छीराम बनवा गेंदालाल पांचाल बाबूलाल जी पाटीदार  सुरेश जी पांचाल महेंद्र चौहान  बबलू बिंदेश शर्मा प्रतिक राठौड़ और भी अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post