कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक
कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम के लिये मास्टर ट्रेनर नियुक्त होकर प्रशिक्षण देंगे
उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के बचाव, जनजागृति व तैयारियों हेतु जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई है। बैठक में एडीएम डॉ.आर.पी.तिवारी, आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टास्क फोर्स कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मास्टर ट्रेनर को नियुक्त कर प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाये, प्रशिक्षण में 20 से अधिक प्रतिभागियों को शामिल न किया जाये। बताया गया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज निर्देश के पश्चात भी कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव एवं उपचार में रूचि नहीं ली जा रही है। इस पर कलेक्टर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डीन को नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही रूद्राक्ष होटल के संचालक को भी बिना सूचना/अनुमति होटल में विवाह समारोह आयोजित करने के कारण नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिये गये।
कलेक्टर द्वारा बताया गया कि मास्क पहनने की आवश्यकता सभी व्यक्ति को नहीं है। सर्दी, जुकाम, बुखार से ग्रसित व्यक्ति व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को मास्क पहनने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिये कि नॉनटच डिजिटल थर्मामीटर की उपलब्धता निरन्तर बनाई जाये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा द्वारा बताया गया कि जिले में कोरोना वायरस का कोई भी संदिग्ध नही है। जिले के समस्त शासकीय एवं प्रायवेट अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है, सभी प्रायवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है एवं नियमित रूप से स्वास्थ्य दल द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, इन्फेक्शन डिसीज कन्ट्रोल सेंटर का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है एवं आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Tags
dhar-nimad