बुरहानपुर के सीएसपी एवं नेपानगर एसडीओपी का हुवा स्थानांनतरण | Burhanpur ke csp evam nepanagar sdop ka hua sthanantaran

बुरहानपुर के सीएसपी एवं नेपानगर एसडीओपी का हुवा स्थानांनतरण

बुरहानपुर के नए सीएसपी देवेंद्र कुमार यादव तथा नेपानगर एसडीओपी यशपाल सिंह ठाकुर होंगे

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच में कई पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किए जा रहे हैं उसी तारतम्य में बुरहानपुर के सीएसपी बीपी वर्मा तथा एसडीओपी सेंगर का स्थानांतरण किया गया है। अब बुरहानपुर नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार यादव तथा नेपानगर एसडीओपी यशपाल सिंह ठाकुर होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post