भोपालवासी घर बैठे ही लें सकेंगे लॉकडाउन ट्रांजिट ई-पास | Bhopalvasi ghar bethe hi le sakenge lock down transit e pass

भोपालवासी घर बैठे ही लें सकेंगे लॉकडाउन ट्रांजिट ई-पास

जिला प्रशासन ने शुरू किया पोर्टल

भोपालवासी घर बैठे ही लें सकेंगे लॉकडाउन ट्रांजिट ई-पास

भोपाल (संतोष जैन) - लॉकडाउन के दौरान लोगों को ज़रूरी सुविधाओं के संचालन और एक जिले से दूसरे जिले में भेजने के लिए जिला प्रशासन भोपाल एक नया पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल के जरिए ट्रांजिट ई-पास के लिए आवेदन और पास घर बैठे ही लिए जा सकते हैं। कलेक्टर भोपाल तरूण पिथौड़े ने बताया कि यह पोर्टल भोपाल के नागरिकों के लिए बनाया गया है। जिसमें वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी देकर आवागमन का कारण बताएंगे। यदि कारण वैध हुआ तो उन्हें तुरंत पास जारी कर दिए जाएगा, जो कि उन्हें उनके मोबाईल/ईमेल पर प्राप्त होगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए भोपाल जिला प्रशासन की वेबसाईट www.epassbhopal.com पर जाएं। जिले के अंदर या बाहर कहां जाना है और कितनी समय सीमा के लिए पास चाहिए यह बताना होगा। यहां नाम, पता और आवागमन का कारण, फोटो आईडी, फोटो और क्षेत्र की जानकारी दें। जिस वाहन से जा रहे हैं उसका वाहन का क्रमांक भी डाले। आवेदन के साथ पहचान पत्र देना आवश्यक है। 

इसे सरकार के सक्षम अधिकारी अप्रूव कर पास ईमेल/मोबाइल पर सीधा भेजेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post