भगवान श्रीराम ने रामटेक में कुछ समय के लिए किया था विश्राम
इसलिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं गढ मंदिर श्रद्धालु
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - महाराष्ट्र के नागपुर जिला के रामटेक संसदीय क्षेत्र जो नागपुर -जबलपुर नेशनल हाईवे रोड पर मनसर से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर भगवान राम का भव्य मंदिर पहाड़ी पर पुरातन जमाने से बना हुआ है, यहां पर महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश, व देश विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ,और श्रीराम गढ़ मंदिर का दर्शन करते हैं, मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ है, और बताया जाता है कि जब 14 वर्ष के वनवास में भगवान राम और लक्ष्मण सीता जी की खोज में चित्रकुट से लंका जा रहे थे, इसी समय कुछ क्षण के लिए रामटेक में रूक कर टेका लिए, जिससे यहां स्थान का रामटेक नाम पड़ा, और राजा भोसलें ने यह मंदिर का निर्माण कराया ,इस स्थान पर पहाड़ी के नीचे ही अंम्बाडा तालाब है, जहां पर मृत आत्माओं की अस्थि विसर्जन, पिंडदान करने भी लोग यहां सबसे अधिक आते हैं,, यहां पर भगवान राम की सेना के रूप में बंदर आज भी बड़ी संख्या में है ,जहां श्रद्धालु उन्हें भाव पूर्वक फुटाने, चने,लड्डु आदि खिलाती है,
Tags
chhindwada