भगवान श्रीराम ने रामटेक में कुछ समय के लिए किया था विश्राम | Bhagwan shri raam ne ramtek main kuch samay ke liye kiya tha vishram

भगवान श्रीराम ने रामटेक में कुछ समय के लिए किया था विश्राम

इसलिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं गढ मंदिर श्रद्धालु


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - महाराष्ट्र के नागपुर जिला के रामटेक संसदीय क्षेत्र जो नागपुर -जबलपुर नेशनल हाईवे रोड पर मनसर से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर भगवान राम का भव्य मंदिर पहाड़ी पर पुरातन जमाने से बना हुआ है, यहां पर महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश, व देश विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ,और श्रीराम गढ़ मंदिर का दर्शन करते हैं, मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ है, और बताया जाता है कि जब 14 वर्ष के वनवास में भगवान राम और लक्ष्मण  सीता जी की खोज में चित्रकुट से लंका जा रहे थे, इसी समय कुछ क्षण के लिए रामटेक में रूक कर टेका लिए, जिससे यहां स्थान का रामटेक नाम पड़ा, और राजा भोसलें ने यह मंदिर का निर्माण कराया ,इस स्थान पर  पहाड़ी के नीचे ही अंम्बाडा  तालाब है, जहां पर मृत आत्माओं की अस्थि विसर्जन, पिंडदान करने भी लोग यहां सबसे अधिक आते हैं,, यहां पर भगवान राम की सेना के रूप में बंदर आज भी बड़ी संख्या में है ,जहां श्रद्धालु उन्हें भाव पूर्वक फुटाने, चने,लड्डु आदि खिलाती है,

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News