ऑल ईन्डिया मन्सूरी समाज संगठन इंदौर ने किया शायर व कहानी लैखक बाबू मन्सूरी (ख़िलजी) का स्वागत
ईन्दोर - बज़्मे नूर की अदबी पैशकश एजाज़ी मुशायरा व कवी सम्मलेन कार्यक्रम शायरो की संस्था के तत्वाधान में हिंदी साहित्य समिति हॉल रविन्द्र नाथ टेंगोर मार्ग ईन्दोर में तनवीर अहमद व हाजी मो.जावेद मन्सूरी ख़िलजी के द्वारा आयोजित किया गया !!
वहीँ ऑल ईन्डिया मन्सूरी समाज संगठन के शहर अध्यक्ष हाजी शरीफ मन्सूरी व राष्ट्रीय सदस्य हाजी अ.सलाम (भुरु) मन्सूरी धार के नेतृत्व में शहर सचिव अल्ताफ सर मन्सूरी संगठन मन्त्री सद्दाम मन्सूरी व सदस्य फज़्लु मन्सूरी सदस्य नोशाद मन्सूरी सदस्य बिट्टू मन्सूरी के द्वारा शायर बाबू मन्सूरी (ख़िलजी) को साफा बाँध कर व फूल माला एवम शील्ड दे कर भव्य स्वागत किया गया !!
देश के मशहूर शायर 'व' कहानी लैखक बाबू मन्सूरी (ख़िलजी) निवासी ईन्दोर जो की कई वर्षो से देश भर में घूम कर मुशायरो के कई बड़े-बड़े मंचो पर अपनी शायरी के ज़रिये से देश की जनता को हसाया एवम् जगाया करते है उन्ही के सम्मान के लिए ईस कार्यक्रम का आयोजन उन्ही के कई चाहने वालो ने किया कार्यक्रम में आनंद मोहन माथुर जी श्रीमती अर्चना जायसवाल जी दिलीप राजपाल जी सरफराज नूर वाहिद अंसारी फिरोज़ मन्सूरी ख़िलजी महमूद मन्सूरी ख़िलजी मक़सूद मन्सूरी ख़िलजी हाजी असलम जी मुबारीक मन्सूरी अजीज़ नियाज़ी बाबा हमीद मारसाहब हाजी रफ़ीक जी आशिफ व फहिम सहित कई अम्न पसन्द नागरिको ने कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर सफलता तक पहुंचाया !!
Tags
badwani