एडवांस एकेडमी मैं फूल और गुलाल की होली खेली | Advance academy main fool or gulal ki holi kheli

एडवांस एकेडमी मैं फूल और गुलाल की होली खेली

एडवांस एकेडमी मैं फूल और गुलाल की होली खेली

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल आज 9 मार्च सोमवार को छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर फूल और गुलाल की होली खेली। बच्चे राधा कृष्ण बनकर आए। और जमकर होली खेली और होली की मस्ती में खूब नाचे। होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा के गाने पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर कविता प्रदीप द्विवेदी प्राचार्य  शिवानी कविदीप द्विवेदी, विद्या गौड़, नीलू पांडे ,लीना मालवीय, रिंकी श्रीवास्तव, संगीता उपाध्याय , विद्या वागादरे, भारती मुकाती, मोनिका मैडम, ज्योति मैडम , सुशीला पवार, आज शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

एडवांस एकेडमी मैं फूल और गुलाल की होली खेली

श्रीमती द्विवेदी ने होली के पर्व पर होली कंडे की जलाएं, होली पर गुलाल लगाएं और पानी बचाएं का संदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post