किराना दुकान एवं सब्जी दुकान खुलने का समय प्रातः 6:00 से 10:00 बजे तक रखा गया है | Kirana dukan evam sabji dukan khulne ka samay pratah 6 se 10 baje tak

किराना दुकान एवं सब्जी दुकान खुलने का समय प्रातः 6:00 से 10:00 बजे तक रखा गया है


झकनावदा (राकेश लछेटा) - ग्राम झकनावदा में किराना दुकान एवं सब्जी दुकान खुलने का समय प्रातः 6:00 से 10:00 बजे तक रखा गया है जिसमें आपसी दूरी बनाकर भिड़ ना करते हुए सामान बेच सकते हैं  पूर्ण रूप से सेवा हेतु मेडिकल स्टोर खुला रहेगा।

अगर नियम का उल्लंघन किया  करते हुए पाया जाता है तो एफ आई आर दर्ज होगी कोरेना महामारी से बचाव हेतु चौकी झकनावादा पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी ,,थाना प्रभारी नायब तहसीलदार एवं चौकी स्टाफ मौजूद रहे जहां उपस्थित किराना व्यापारियों को समझाइश देते हुए बताया कि कोरेना वायरस से महामारी पूरे विश्व में फैली हुई है जिसके लिए पूरे भारत को लाख डाउन किया गया है किंतु जनता अनावश्यक रूप से बाहर ना निकल ले अपने आप और अपने परिवार के बचाव हेतु घर में रहे यही इसका उपाय है   खाद्यान्न एवं सब्जी की कमी नहीं होने दी जाएगी यह  प्रशासन का प्रयास है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post