सरियो के बीच दब जाने से 50 वर्षीय युवक की मौत | Sariyo ke bich dab jane se 50 varshiy yuvak ki mout

सरियो के बीच दब जाने से 50 वर्षीय युवक की मौत

सरियो के बीच दब जाने से 50 वर्षीय युवक की मौत

गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - गन्धवानी थाना अंतर्गत चापड़िया मॉल पर लगभग 11 बजे सीमेंट सरिये से भरी टेक्टर सहित ट्राली के पलटी खा जाने से ट्राली में ही बैठे कालू पिता केकड़िया भील निवासी कोदी की सरियो के बीच दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जैसे ही घटना की सुचना गन्धवानी पहुँची लोग मदद के लिए दौड़ पड़े गन्धवानी से महज 3 किलोमीटर पर हुई घटना में मदद के लिये पुलिस प्रसाशन के जांबाज अधिकारी सागर चौहान एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य सहित सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य सोहन डावेल सहित अनेक लोगो ने मदद की मौके पर डायल 100 ,108,सहित दलबल के साथ थाना प्रभारी बेग भी पहुँचे जिन्होंने तुरन्त जेसीबी बुलाकर ट्राली को हटवाया व् मार्ग को चालू करवाया टेक्टर मालिक नुरसिंग कोकरी व् ड्राइवर मृतक का लड़का बताया जा रहा है टेक्टर में भवन निर्माण सामग्री भरी हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post