तबलीगी जमात जिसे हम 24 नंबर कहते हैं, अपने घर पर ठहराना या पनाह देना सख्त गुना है - मुस्लिम समाज उपाध्यक्ष
थांदला (करीम शेख) - जाहिर सूचना जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी तबलीगी जमात जिसे हम २५ नंबर कहते हैं उन अपने घर पर ठहराना या पनाह देना सख्त गुना है कोरोंना से लड़ने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है आप किसी को भी इसकी सूचना मिले तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दें या नीचे लिखे नंबर पर सूचना देवें यह तबलीगी जमात वाले समाज देश दोनों के गद्दार है जिसका उदाहरण दिल्ली जामिया में देखने को मिला अगर कहीं भी ऐसे व्यक्ति जिसे घर या मोहल्ले में पाया जाए गया तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा एवं उसे समाज से भी बायकॉट किया जाएगा आपका सहयोग जरूरी है कोरोना हारेगा हिंदुस्तान जीतेगा जय हिंद जय भारत विनीत मुस्लिम समाज उपाध्यक्ष कादर शेख द्वारा समस्त मुस्लिम समाज जनों को की गई है ।
Tags
jhabua

musalman ke name pr tum jese log dhaba ho thu h tum pr
ReplyDelete