22 मार्च को जनता कर्फ्यू सफल बनाने के लिए लायंस क्लब ने की अपील | 22 march ko janta curfeu safal banane ke liye lions club

22 मार्च को जनता कर्फ्यू सफल बनाने के लिए लायंस क्लब  ने की अपील


अंजड़ (शकील मंसूरी) - अपील कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश मैं लगेगा जनता कर्फ्यू जिसमें सभी को मिलकर 22 मार्च को सफल बनाना है अंजड लायंस क्लब की और से भी व्यापारियों से और नगर वासियों से बंद को सफल बनाने की अपील की कर्फ्यू का मतलब अपने घर में रहना होगा आप सभी को संकल्प लेना होगा जिससे हम कोरोना पर जीत हासिल करें लायंस क्लब के शेखर सोलंकी धर्मेंद्र जैन माणक वडनेरे, गौतम लुक्कड़ ओम भावसार लोकेंद्र धनगर महादेव धनगर जितेंद्र परमार आदि लोगों द्वारा जागरूकता के लिए जनसंपर्क कर अपील की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post