रेत डम्पर से दर्दनाक सडक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत | Ret dumper se dardnak sadak hadse main 1 yuvak ki mout

रेत डम्पर से दर्दनाक सडक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत

रेत के डंपर से मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर से एक की मौत

रेत डम्पर से दर्दनाक सडक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत

छिंदवाड़ा/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - दोपहर 1 बजे के करीब तिनखेडा के समीप रेत ओवरलोड अवैध डम्पर के चपेट मे आकर ग्राम तिनखेडा के विकास राउत पिता रामकृष्ण राऊत उम्र 26 वर्ष की दर्दनाक हादसे मे मौके पर ही मौत हुई। दुसरे युवक सरफराज शेख पिता क्रीम शेख उम्र 23 वर्ष निवासी तिनखेडा की हालत अत्यंत गंभीर अवस्था मे होने कारण नागपुर रेफर किया।

रेत डम्पर से दर्दनाक सडक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत

डंपर क्रमांक MH- 40 BG- 0667,,, मोटरसाइकल क्रमांक-MH 49 -AC- 8781, लोधीखेड़ा थाना पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और घायलों को सौसर अस्पताल भिजवाया गया,मौके पर तिनखेडा के सैकड़ो ग्रामीण जमा होकर युवा नेता सोपान कोहले ने प्रशासन के लोधिखेड़ा थाना प्रभारी के समक्ष रेत के डम्पर नही चलाने की माँग की। आला अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा उपरांत मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ने बताया की मेरे द्वारा सभी रेत  घाट संचालको को निर्देशित किया की सभी रेत घाट आज तत्काल बंद करें, आपको बता दें कि क्षेत्र में कन्हान नदी से सबसे अधिक अवैध रेत का उत्खनन जोरों पर चल रहा है दिन-रात ओवरलोड वाहनों की आवा जाही  सबसे अधिक इसी मार्ग से हो रही है,,और यह रेत महाराष्ट्र में सबसे अधिक जा रही है जिस डंपर से मौत हुई वहां भी महाराष्ट्र का डंपर था, जो ओवरलोड रेत लेकर जा रहा था, मौके से डंपर ड्राइवर हॉट निकला।

रेत डम्पर से दर्दनाक सडक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत

Post a Comment

0 Comments